आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि सर्दियों में अपने खाने का और ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। सर्दियों में ज्यादा पसीना नहीं निकलता ऐसे में लोगों को हेल्दी खाना खाने की सलाह दी जाती है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो शरीर कमजोर होने लगता है।
इसके साथ ही इस मौसम में ऐसी चीजें ज्यादा खाई जाती हैं, जिसकी तासीर गर्म हो, ताकि ये आपका ठंड से बचाव कर सकें। अगर आप भी खाने के कुछ ऐसे विकल्प तलाश कर रहे हैं, जो खाने में भी स्वादिष्ट हों और जिसको बनाना भी आसान हो, तो हम आपको इसके कई विकल्प बताने जा रहे हैं।
दरअसल, ज्यादातर लोग जल्दबाजी के चक्कर में सिर्फ अंडा बॉयल करके खा लेते हैं, लेकिन आज हम आपको अंडे से बने कुछ ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं हैं, इसके साथ ही इन पकवानों को खाकर आपका परिवार भी खुश हो जाएगा।
एग करी
अंडे की करी खाने में काफी चटाकेदार लगती है। इसे आप बनाकर लंच और डिनर में तैयार कर सकते हैं। इसे चावलों के साथ भी खाया जा सकता है।
अंडा भुरजी
अंडे के पकवानों में ये एक ऐसा विकल्प है, जिसे बनाना बेहद आसान है। ऐसे में पराठे के साथ इसे तैयार कर सकते हैं।
अंडा बिरयानी
अगर आपको बिरयानी पसंद है तो अंडा बिरयानी बनाकर खा सकते हैं। ज्यादातर लोग अंडा बिरयानी खाना पसंद करते हैं। आप लंच या डिनर में ये तैयार कर सकते हैं।
एग कीमा
अगर आप कुछ चटाकेदार बनाने का सोच रहे हैं, जो पराठे या रोटी के साथ स्वादिष्ट लगे तो एग कीमा एक बेहतर विकल्प है। इसे आप अपने स्वाद के अनुसार तैयार कर सकते हैं।
एग रोल
आप चाहें तो अंडे का रोल अपने लिए तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान होता है और इससे पेट भी भर जाता है। इस आप नाश्ते में भी खा सकते हैं।