Breaking News

दूर होगी मलेरिया की बीमारी जब होगी सभी की भागीदारी : डीएमओ

• मलेरिया से बचाव व नियंत्रण के लिए पूरे जून चल रहा ‘मलेरिया रोधी’ माह

• जन जागरूकता कार्यक्रम से किया जा रहा मलेरिया के प्रति जागरूक

औरैया। मच्छर जनित बीमारी मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जून माह को ‘मलेरिया रोधी’ माह के रूप में मना रहा है। जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया के लक्षण, कारण, जांच, उपचार, बचाव व नियंत्रण के विषय में जनजागरूकता कार्यक्रम किये जा रहें हैं।

सर्राफा व्यापारी से 50 किलो चांदी की लूट का मामला, इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार, दरोगा के सरकारी आवास से चांदी बरामद

जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) राकेश सिंह ने बताया कि जून से बरसात के मौसम के आगमन को देखते हुए मलेरिया के संक्रमण बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है। अतः इसकी तैयारियों की समीक्षा एवं कार्य योजना निर्माण तथा इसको धरातल पर पहुंचाने के उद्देश्य से जून को मलेरिया माह के रूप में मनाया जाता है। मलेरिया रोधी माह का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक मलेरिया के लक्षणों, बचाव के उपायों, जांच तथा उपचार के बारे में जागरूक करना है।

दूर होगी मलेरिया की बीमारी जब होगी सभी की भागीदारी : डीएमओ

उन्होंने बताया की 1 जून से ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य विभाग के सभी आशा, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ स्लोगन का प्रचार-प्रसार कर जनमानस को जागरूक करने के साथ ही प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने में सहभागी बना रहीं हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक स्तर पर आवश्यक कार्यवाई संपादित की जाए।

उन्होंने बताया कि पूरे माह हर सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेंद्र स्तर पर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो कैंप लगाए जाएंगे जिसमें लोगों की मलेरिया की जांच की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में मलेरिया से बचाव के लिए शीघ्र निदान और त्वरित उपचार पर जोर दिया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम के सहयोग से जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा।

दूर होगी मलेरिया की बीमारी जब होगी सभी की भागीदारी : डीएमओ

किट से हुई जांच में धनात्मक रोगी पाए जाने पर उनका उपचार किया जाएगा। घरों के आसपास साफ सफाई तथा जल भराव वाले स्थानों पर सप्ताह में एक बार जला हुआ मोबिल अवश्य डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मच्छर के प्रजनन वाले स्थानों, जल-जमाव, कूलर, पानी का टैंक, गमला, नारियल के खोल आदि नष्ट करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

इंटरनेट पर वायरल हुआ दिशा पाटनी का ये विडियो, देख लोगो को लगा करंट

उन्होंने आमजन से अपील की कि घर के आसपास या घरों में सात दिन से अधिक समय तक किसी भी बर्तन या स्थान में पानी न जमा होने दें। कूलर से भरे पानी एवं फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों, टूटे हुए बर्तन या खराब टायर में पानी जमा हो तो उसे सप्ताह में एक बार साफ करते रहें। रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग ज्यादा बेहतर होगा।

दूर होगी मलेरिया की बीमारी जब होगी सभी की भागीदारी : डीएमओ

मलेरिया के लक्षण

• सर्दी व कम्पन के साथ एक-दो दिन छोड़कर बुखार आना।
• तेज बुखार, उल्टियां और सिर दर्द।
• बुखार उतरते समय खूब पसीना आना।
• बुखार उतरने के बाद थकावट व कमजोरी.

लक्षण मिलने पर क्या करें

• बुखार होने पर रक्त की जांच कराएं।
• मलेरिया की पुष्टि होने पर दवा नियमित रूप से लें।
• खाली पेट दवा न खाएं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयन्ती पर परिचर्चा सम्पन्न

लखनऊ। प्रादेशिक स्टॉफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, (Regional Staff Training and Research Center) अलीगंज में ...