Breaking News

भारत के खिलाफ किसी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे मलेशिया के पीएम, ये है बड़ी वजह

भारत ने मलेशिया की अकड़ ऐसे निकाली है कि अब वो कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. आपको बता दें कि कश्मीर और नागरिकता कानून पर अपनी नाराज़गी जताने के बाद से ही मलेशिया को भारत का कड़ा रुख देखने को मिला है, जिसके बाद से उसने भारत के सामने अपने घुटने टेक दिए है. अब वो कहने लगा है कि हमसे गलती हुई है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से भारतविरोधी रुख अपनाने वाले मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को कहा है कि वह भारत के खिलाफ किसी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे. दुनिया भर में खाद्य तेल के सबसे बड़े खरीददार भारत ने इसी महीने मलेशिया से तेल के आयात पर रोक लगा दी थी. इसे महातिर के भारत की नीतियों के खिलाफ हमलावर होने से जोड़कर देखा जा रहा था.

गौरतलब है कि महातिर कश्मीर मुद्दे से लेकर नागरिकता कानून को लेकर भारत की तीखी आलोचना कर चुके हैं. वहीं महातिर ने मलेशिया के लांगकावी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हम भारत के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई करने के लिए बहुत छोटे देश हैं. हमें इस समस्या से बाहर निकलने के लिए दूसरे तरीकों और साधनों का इस्तेमाल करना होगा.

हालांकि, 94 वर्षीय महातिर ने नागरिकता कानून को लेकर सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि यह पूरी तरह से अनुचित है. इसके साथ ही भारत पिछले पांच सालों में मलेशिया से खाद्य तेल खरीदने वाला शीर्ष खरीदार रहा है लेकिन अब मलेशिया के लिए तेल बेचना मुश्किल हो गया है. मलेशिया की अर्थव्यवस्था में तेल निर्यात की अहम हिस्सेदारी है.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...