Breaking News

26 जनवरी पर लखनऊ में एक बड़ा आतंकी हमला करने वाला था आईएसआई का ये एजेंट

26 जनवरी पर आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के इरादे में हैं। यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की वाराणसी इकाई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को चंदौली के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया।

कैसे आया आईएसआई के संपर्क में

चंदौली के मुगलसराय थाना के चौरहट का रहने वाला राशिद अहमद 2018 में कराची में रहने वाली अपनी मौसी के यहां गया था। इसके बाद वहां आईएसआई के संपर्क में आया। मार्च 2019 से वह पैसे के बदले देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें आईएसआई को भेजता था।

राशिद से पूछताछ की जा रही है

राशिद को लखनऊ ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार राशिद से पूछताछ के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईबी की दो अलग-अलग टीमें लखनऊ स्थित एटीएस कार्यालय पहुंची हैं।

पाकिस्तान से ट्रेनिंग ले चुका है राशिद

जानकारी के अनुसार राशिद पाकिस्तान से ट्रेनिंग ले चुका है। राशिद सेना के ठिकानों का पता,फ़ोटो व अन्य जानकारी पाकिस्तान भेजता था। यह युवक सैन्य ठिकानों की फोटो खींचकर पाकिस्तान में बैठे ISI को भेज रहा था। सेना के साथ CRPF के ठिकानों की भी रेकी कर चुका था। राशिद पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर के सीधे संपर्क में था।

About News Room lko

Check Also

अखिलेश-डिंपल दोनों ने उपचुनाव से शुरू की सियासी पारी, पति-पत्नी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कन्नौज: अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव की गवाह रही इत्रनगरी दो बार उपचुनाव की ...