Breaking News

Shriram devotees पर ममता ने आर्म्स एक्ट में कार्रवाई के दिये आदेश

ममता बनर्जी ने Shriram devotees से राज्य में खतरा बढने के आरोप लगाये हैं। दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है। रामनवमी के मौके पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों के समर्थित संगठनों का शक्ति प्रदर्शन सड़कों पर देखने को मिला।

  • बीजेपी और हिंदू संगठनों ने जहां प्रतिबंध के बावजूद रामनवमी के दिन जुलूस निकालकर हिंदुत्व को प्रदर्श‍ित करने की कोशि‍श।

Shriram devotees, हिंदू संगठन में शामिल कुछ लोगों ने किया हथियार प्रदर्शन

हिंदू संगठन में कुछ लोग बंगाल की सड़कों पर श्रीराम की तलवार के साथ प्रदर्शन में शामिल हो गये। जिसके खिलाफ ममता बनर्जी भड़क गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रदर्शन में कुछ लोग पिस्टल लेकर शामिल हो गये थे। उन्होंने कहा कि सूबे में किसी तरह का हिंदुओं का ऐसा प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 परगना जिले में कहा कि यह बंगाल है और राम के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ममता ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई के दिये आदेश

दिल्ली के लिए निकलने से पहले ममता ने कहा, यह बंगाल है यह ऐसा कुछ नहीं चलेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ शरारती तत्व हाथों में हथियार लेकर घूम रहे हैं। लेकिन उन्हें याद रहे यह बंगाल है और ये हमारी संस्कृति नहीं है।

  • ममता ने कहा, ‘मैंने पुलिस को आदेश दिया है कि सभी उपद्रवियों को आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ा जाए।
  • उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

About Samar Saleel

Check Also

मस्क की PM से मुलाकात 22 अप्रैल को, अरबों डॉलर का निवेश; सरकार ने FDI सीमा बढ़ाकर 100% की

ई-वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क सोमवार 22 अप्रैल को भारत दौरे पर ...