Breaking News

शहीद चंद्रशेखर आजाद दौड़ प्रतियोगिता में मनदीप प्रथम, गोलू द्वितीय और अनीस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद स्मृति दौड़ प्रतियोगिता में मनदीप यादव प्रथम, गोलू मौर्य द्वितीय एवं अनीस निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अयोध्या नगर निगम के महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने क्रमशः इक्कीस सौं ग्यारह सौ तथा आठ सौ रुपए नकद राशि तथा प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया। इसके पूर्व उन्होंने संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय के साथ शहीद चन्द्रशेखर आजाद तथा अशफाक उल्ला खां के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

टूटी सीट के लिए शिवराज के बाद अब इस BJP नेता के निशाने पर एअर इंडिया; सबसे खराब एयरलाइंस करार दिया

शहीद चंद्रशेखर आजाद दौड़ प्रतियोगिता में मनदीप प्रथम, गोलू द्वितीय और अनीस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

प्रतियोगिता के समन्वयक रोहित त्रिपाठी के संचालन में डा अम्बेडकर स्टेडियम मकबरा में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को लाइन अप किया गया। महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

स्टेडियम में भागीदारी के लिए उपस्थित लगभग सौ युवकों ने समन्वयक रोहित त्रिपाठी की सीटी बजाते ही दौड़ना प्रारंभ किया।चार सौ मीटर के ट्रैक पर प्रतिभागियों ने चार चक्कर लगाकर प्रतियोगिता पूरी किया। इसके बाद विजयी प्रतियोगियों की घोषणा हुई और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।

महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने इस अवसर पर आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि काकोरी एक्शन में शामिल क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हूकूमत के छक्के छुड़ा दिए। इसके बाद अंग्रेजों ने भारत छोड़ने का मन बना लिया था। महापौर का संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बुकें देकर स्वागत किया।

प्रतियोगिता के उद्घोषक सैयद सुबहानी ने बैज़ लगाकर सम्मान दिया। आयोजन काकोरी एक्शन के शताब्दी वर्ष तथा शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के शहादत दिवस पर आयोजित किया गया था।

शहीद चंद्रशेखर आजाद दौड़ प्रतियोगिता में मनदीप प्रथम, गोलू द्वितीय और अनीस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालों में संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, जुनैद अहमद, अली सईद, योगेश्वर सिंह, इरफान अहमद, विकास सोनकर, लड्डू लाल यादव, उत्तम सहित अनेक लोग शामिल थे।

About reporter

Check Also

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत लखनऊ में चल रही नियमित फॉगिंग, एंटी लार्वा व नाली सफाई की मुहिम

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान (Communicable disease control ...