Breaking News

मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध परिजनों की तलाश मे

लखनऊ- राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार देर रात एक भटक रहे वृद्ध को पुलिस थाने पर ले लायी | वृद्ध मानसिक रूप से कमजोरहैं व कुछ भी बता  पाने मे असफल है । वृद्ध केवल अपने को इलाहबाद बता पा रहा है और यहाँ अपने लड़के से मिलने आया है लेकिन रास्ता भटक गया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार आशियाना थाना के बंगला बाजार पुल निकट एक 80 वर्षीय वृद्ध शुक्रवार की देर रात पुलिस को भटकता हुआ मिला |पुलिस के पूछताछ में कुछ भी न बता पाने पर पुलिस बृद्ध को थाने ले आयी | वृद्ध अपने को अशोक कुमार मालवीय जनपद इलाहबाद निवासी बता रहा है | वृद्ध की माने तो इलाहबाद में ही इलाहबाद बैंक चित्रकूट शाखा से सेवानिवृत्त बता रहा है | पुलिस के मुताबिक वृद्ध जानकीपुरम क्षेत्र के इंजीनियरिंग चौराहे पर भटक रहा था किसी राहगीर के पूछने पर अपना बेटा आदित्य मालवीय को बंगला बाजार में रहने वाला बताया | जिस पर राहगीर वृद्ध की मानसिक हालत देखते हुये वृद्ध को बंगला बाजार ले आया लेकिन वृद्ध अपने बेटे का घर नहीं पहचान पाया जिस कारण राहगीर बंगला बाजार पुल के पास छोड़ चला गया और वृद्ध भटकता रहा |आशियाना प्रभारी ने बताया की वृद्ध के परिजनों का पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है अगर कोई पता नहीं चल पाया तो वृद्धा आश्रम को सौप दिया जायेगा |

About Samar Saleel

Check Also

LU: मेरे साथ चलना है तुझे के उद्घोष के साथ हुआ कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के समाज कार्य विभाग एवं प्रवाह के संयुक्त तत्वाधान में #16DaysActivism ...