Breaking News

ले डूबा, अय्यारी का गाना रिलीज

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत की फिल्म अय्यारी का गाना ‘ले डूबा’ रिलीज हो गया। इस फिल्म में सिद्धार्थ और मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं। हालांकि फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। आने वाले नये साल में जनवरी में दो अच्छी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों में एक ‘अय्यारी’ और दूसरी अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ है। वहीं फिल्म पद्यावती को लेकर अभी संशय है। इसलिए यह दोनों फिल्में दर्शकों के लिए आ रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म एक असली घटना पर आधारित है, इसलिए यह फिल्म अहम है।

रोमांस के साथ कैमिस्ट्री

फिल्म के इस गाने में रकुल और सिद्धार्थ के बीच अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं गाने को देख आपको आपके स्कूल रोमांस के दिन याद आ जायेंगे। जो फिल्म के हिस्से हैं। फिल्म के गाने को सुनीधी चौहान ने गाया है और फिल्म के इस गाने को मनोज मुंजशिर ने लिखा और रोचक कोहली ने कंपोज किया है।

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री वेदिका कुमार को ‘यक्षिनी’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिला OTT Play Award 2025

Entertainment Desk। पेट्टा रैप, कंचना 3, मुनि, परदेसी, कालई, शिवलिंग, द बॉडी, फियर, रज़ाकार, रूलर ...