हाल ही में विश्व कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने वाली 16 साल की शूटर Manu Bhaker मनु भाकर तीसरे यूथ ओलंपिक में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। ये खेल अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में छह से 18 अक्टूबर के बीच होने हैं जिसमें वे पदक के दावेदारों में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है : Manu Bhaker
खिलाड़ियों की रवानगी से पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एक समारोह आयोजित किया। इसी समारोह में आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने 16 वर्षीय मनु भाकर को भारतीय दल की ध्वजवाहक होने की घोषणा की। खिलाड़ियों की रवानगी से पहले आयोजित समारोह में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और आईओए महासचिव राजीव मेहता ने भी हिस्सा लिया।
मनु ने कहा, ‘यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। मैंने भारतीय दल का ध्वजवाहक बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था।’
भारत का 68 सदस्यीय दल को मंगलवार को अर्जेंटीना रवाना होना है। भारतीय दल में 46 खिलाड़ी शामिल हैं जो 13 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। गोवा ओलंपिक संघ के सचिव गुरूदत्ता डी भक्त को दल प्रमुख बनाया गया है।
ये भी पढ़ें – 10के इंटेनसिटी रन में प्रियंका आैर चंद्रकांत को शीर्ष सम्मान
The IOA organised a Preparatory Session for the young #TeamIndia athletes headed for the 3rd Summer Youth Olympic Games @BuenosAires2018 today. It turned out to be a fruitful session, with our budding champs educated, captivated and inspired by the eminent speakers! #IAmTeamIndia pic.twitter.com/Oio1ZNIopz
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 1, 2018