नई दिल्ली। जैसा की हम सभी जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) SBI स्मॉल सेविंग अकाउंट की सुविधा भी देता है। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए होती है जिनके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं। हालांकि इस खाते में संचालन से जुड़े कई प्रतिबंध लागू होते हैं, क्योंकि इसमें केवाईसी के नियमों को सख्ती से फॉलो नहीं किया जाता है।
SBI की आधिकारिक वेबसाइट
इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी SBI एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर उपलब्ध है। इस तरह का खाता समाज के गरीब तबके के लिए होता है। इस खाते का उद्देश्य ऐसे लोगों को बिना किसी शुल्क और अतिरिक्त बोझ डाले सेविंग की आदत डलवाना है। हालांकि, केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने के बाद एसबीआई के स्मॉल सेविंग अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदलवाया जा सकता है। बता दें कि, एसबीआई के स्मॉल सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज रेगुलर सेविंग अकाउंट के जैसा ही होता है। बैंक इस पर 3.50 फीसद की दर से ब्याज उपलब्ध करवाता है।