Breaking News

मैरी क्लेयर पेरिस ने भारतीय ब्यूटी एवं वेलनेस सेक्टर में प्रवेश किया

मैरी क्लेयर पेरिस लखनऊ के गोमती नगर में अपना दूसरा सैलून लॉन्च किया । फ्रेंच लाइफस्टाइल ब्रैंड ने अपने सैलून जस्ट नेल्स स्टूडियो और सैलून एंड वेलनेस सेंटर के लॉन्‍च के साथ भारतीय ब्यूटी एवं वेलनेस सेक्टर में प्रवेश किया है। मौजूदा समय में इसका संचालन बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, नई दिल्ली, मुंबई, पटियाला और लखनऊ से किया जा रहा है। मुंबई स्थित बी2सी नेटवर्क एलएलपी एक्सक्लूसिव मैरी क्लेयर सैलून एंड वेलनेस के साथ भारत में आईआईडब्ल्यूए (स्कूल ऑफ ब्यूटी, मेकअप एंड हेयर) का एक्सक्लूसिव लाइसेंसधारक है।

मैरी क्लेयर सैलून एंड वेलनेस इंडिया की डायरेक्‍टर वंदना भारद्वाज ने लॉन्‍च की घोषणा करते हुए कहा, “कई पीढ़ियों से मैरी क्लेयर ने अपने स्मार्ट, ट्रेंडसेटर, स्टाइलिश और जिंदगी जिंदादिली से जीने के जोश से महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित किया है। ब्रैंड ने अब तक भारत में 50,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं का दिल जीता है, जो सजने-संवरने, अपनी शख्सियत को उभारने और किफायती दाम पर बेहतरीन सेवाएं हासिल करने के लिए नियमित रूप से सैलून आती हैं।

शानदार और हैरतअंगेज शहर लखनऊ में दूसरा सैलून खोलकर हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। लखनऊ ब्यूटी और वेलनेस के लिए भारत के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। हमारा मानना है कि इस क्षेत्र में हमारी सेवाओं को लोगों ने हाथों हाथ लिया है और इसकी काफी सराहना की है।“  मैरी क्लेयर की मौजूदगी 28 बाजारों में है और इसने दुनिया भर की 90 मिलियन से ज्यादा महिलाओं के साथ जुड़ाव बनाया है। आधुनिक महिलाओं की तेज रफ्तार वाली स्‍टाइल से भरपूर जिंदगी को और खूबसूरत बनाने के लिए, मैरी क्लेयर फैशन एवं ब्यूटी स्टेटमेंट बनाने के लिए महिलाओं का एक परफेक्ट गो-टु गाइड है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...