Breaking News

धूमधाम से मनाया गया CJA महासचिव का जन्मदिन, संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मांगी लंबी उम्र की दुआ

फतेहपुर। पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान का जन्मदिवस संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं उनके समर्थकों ने धूमधाम से मनाते हुए लंबी उम्र की कामना की है। सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान के जन्मदिन पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार व जिला सचिव धीर सिंह यादव आदि साथियों की उपस्थिति में मंगलवार शाम बर्थडे पार्टी का आयोजन किया।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए नृत्य चिकित्सा और योग : DSMNRU में एक प्रभावशाली पहल

इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने केक काटकर सभी का अभिवादन स्वीकार्य किया। वहीं हैपी बर्थडे की गूंज के साथ ही दर्जनों की तादाद में उपस्थित साथियों ने तुम जियो हजारों साल का गीत भी गया है।

इस दौरान शीबू खान ने कहा कि पत्रकारिता जगत एवं पत्रकारों के हित में मेरा जीवन समर्पित है और पत्रकारिता के मान – सम्मान में हमेशा आगे दिखता रहूंगा।

इसी कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने कहा कि अपने राष्ट्रीय महासचिव का जन्मदिन मनाकर बड़ी खुशी हो रही है। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव की पत्रकारिता में समर्पण भाव को देखते हुए हम सब इनके साथ सदैव रहने का प्रण कर लिए हैं और जन्मदिन के अवसर पर लंबी उम्र की ईश्वर से कामना किया है। इससे पूर्व लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तथा कॉल करके बधाइयां प्रेषित की थी।

उत्तरी कमान अलंकरण समारोह मथुरा में 12 फरवरी को, बहादुरी, कर्तव्य एवं राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण के लिए सम्मानित होंगे सैनिक

इस दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता,
कार्यकारिणी सदस्य नयन सिंह तथा तहसील खागा कार्यकारिणी सदस्य रेहान व अन्य के साथ ठाकुर अभिषेक सिंह, सागर सिंह, रवींद्र सिंह, सनी सिंह, अमित सिंह, मोहित कुमार, मोहम्मद कैस, साहिल, शुभम, रेहान, साकिब व और भी लोग उपस्थित रहे हैं।

About reporter

Check Also

उत्तरी कमान अलंकरण समारोह मथुरा में 12 फरवरी को, बहादुरी, कर्तव्य एवं राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण के लिए सम्मानित होंगे सैनिक

लखनऊ। ( दया शंकर चौधरी ) उत्तरी कमान 12 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के ...