Breaking News

कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में सपाट क्लोजिंग; सेसेक्स 19 अंक टूटा, निफ्टी 22300 के करीब

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सपाट क्लोजिंग हुई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 45.46 (-0.06%) अंक टूटकर 73,466.39 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 22,302.50 पर सपाट बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान भारत फोर्ज के शेयरों में 15% की बढ़त दिखी। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स के शेयर दो प्रतिशत तक टूट गए।

बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

About News Desk (P)

Check Also

गल्फ़ लैंड प्रॉपर्टी डेवलपर्स ने टोनिनो लेम्बोर्गिनी ग्रुप के साथ दुबई में नए लक्जरी आवासों की घोषणा की

दुबई/संयुक्त अरब अमीरात। गल्फ़ लैंड प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Gulf Land Property Developers) ने हाल ही में ...