Breaking News

लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 19,700 से नीचे गिरा निफ्टी

बाजार की गिरावट से निवेशकों को 12 हजार करोड़ की चपत

नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.)। वैश्विक दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी कमजोरी के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर लगा कर बाजार को सहारा देने की कोशिश की। इसके बावजूद बिकवाली के जबरदस्त दबाव के कारण शेयर बाजार की चाल बार-बार टूटती रही। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मास्यूटिकल्स, कमोडिटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसके साथ ही मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर भी दबाव बना रहा। ऑटोमोबाइल, पीएसयू बैंक और टेलीकम्युनिकेशंस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लिवालों और बिकवालों के बीच लगातार खींचतान की स्थिति बनी रही, जिसके कारण स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बाजार में आज आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 12 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 317.78 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 317.90 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,781 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,786 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,847 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, 148 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,017 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 931 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,086 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 15.20 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 66,215.04 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों की लिवाली से इस सूचकांक की चाल में कुछ देर के लिए तेजी आई। थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक तेजी से गिरता चला गया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसके कारण ये सूचकांक लाल निशान से रिकवरी करके 215.23 अंक की मजबूती के साथ 66,445.47 अंक के स्तर तक पहुंच गया। दोपहर 1 बजे के बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 492.64 अंक टूट कर 277.41 अंक की कमजोरी के साथ 65,952.83 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 221.09 अंक की कमजोरी के साथ 66,009.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...