Breaking News

9 May: नेचर के दीवानों ने घर बैठकर मनाया बोनसाई दिवस

लखनऊ के बोनसाई लर्नर ग्रुप ने इस लॉक डाउन के दौरान अपने ग्रुप के सदस्यों के साथ अपने-अपने घरों में ऑनलाइन रहकर बोनसाई दिवस मनाया। बोनसाई एक ऐसी कला है जिसमे बड़े-बड़े पेड़ो को उनके छोटे रूप में सहेज के रखा जाता है। ये 5000 वर्षो से भी ज्यादा पुरानी कला है, जिसका विकास चीन से शुरू हो कर जापान होता हुआ भारत पहुंचा। बोनसाई लर्नर ग्रुप का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना एवं लोगों को बोनसाई में प्रशिक्षित करना है।

बोनसाई लर्नर ग्रुप के संस्थापक ऋषि श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रुप के सदस्य लोगो को ना सिर्फ बोनसाई के बारे में बताते हैं बल्कि लोगों को बोनसाई बनाने एवं उस विधि को सिखाने में भी उनकी मदद करते हैं।

आज बोनसाई दिवस में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में ग्रुप के सदस्य निवेदिता सिंह, मोनिका अग्रवाल, रश्मि, अजय गुप्ता, डॉ. रूबी श्रीवास्तव, तनुजा मिश्रा, श्वेता लाल, हेतल स्वामी, सीमा खत्री, सबीना शर्मा, संगीता प्रकाश, ऋतु दास, त्रिशिय सक्सेना, मनीषा वर्धन, ऋषि श्रीवास्तव आदि ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

About Samar Saleel

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...