Breaking News

संसद में चल रहे हंगामे पर मायावती ने कसा तंज़ कहा, “सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध अति दुर्भाग्यपूर्ण”

संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के चलते सदन में कुछ ही घंटे काम हो पाया. रिपोर्ट के अनुसार, इस सत्र में संसद के दोनों सदनों में सिर्फ 22 फीसदी ही काम हो पाया. संसद में हुए हंगामे को लेकर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू भावुक भी हो गए.

मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “देश की संसद व इसके उच्च सदन राज्यसभा में गत दिनों सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध में जो कुछ हुआ वह अति दुर्भाग्यपूर्ण. मैंने अपने लम्बे संसदीय जीवन में बहुत बार सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव व तीव्र विरोध आदि देखे हैं किन्तु संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा है.”

लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन की कार्यवाही तय समय से दो दिन पहले ही स्थगित हो गई है. ओबीसी संशोधन बिल पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

 

About News Room lko

Check Also

जिले के कटघर थाने में नए कानून के तहत पहला केस, पति के खिलाफ मारपीट का मामला हुआ दर्ज

नए कानून के तहत मुरादाबाद के कटघर थाने में सोमवार को पहला केस दर्ज किया ...