Breaking News

चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रचार शुरू करेंगी मायावती? ‘ग्राउंड जीरो’ से इस वजह से हैं गायब

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और चार बार राज्य की मुख्यमंत्री रहीं मायावती कहीं प्रचार के लिए जोर लगाती दिख नहीं रही हैं.

बीजेपी और सपा का चुनाव प्रचार ज़ोर शोर से चल रहा है. बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे पर हैं. सपा की ओर से अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी विजय रथ यात्रा पर निकल चुके हैं. उससे पहले वे सारा होम वर्क कर लेना चाहती हैं. उन्होंने अपने नेताओं को बूथ मज़बूत करने को कहा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार से नदारद हैं.  मायावती ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस में यूपी के सभी मंडल कोऑर्डिनेटर और सेक्टर प्रभारियों की बैठक बुलाई थी. इसमें तय हुआ कि जल्द से जल्द सभी उम्मीदवारों का नाम फ़ाइनल कर लिया जाए. बीएसपी ने इस बार अकेले ही विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...