Breaking News

यूपी का सबसे प्रदूषित शहर बना मेरठ, तापमान भी छुड़ाने लगा पसीने

हाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा का रुख बदलकर दक्षिणी-पूर्वी होने के साथ ही गति शांत होने से मेरठ में प्रदूषण ने सांस घोंट दी है। शुक्रवार को मेरठ प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश में पहले और देश में दसवें नंबर पर रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 रिकॉर्ड हुआ, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। नोएडा-गाजियाबाद से ज्यादा खराब हवा मेरठ में रही। देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में मेरठ दसवें पायदान पर रहा। पीएम-10 एवं पीएम-2.5 का स्तर चार सौ से ऊपर दर्ज हुआ, जो खतरनाक श्रेणी में है। वहीं, तापमान भी पसीने छुड़ाने लगा है।

20 फरवरी तक प्रदूषण से राहत के आसार नहीं हैं। आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर पहुंचने की आशंका है। शुक्रवार फरवरी का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ।

 

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...