होली से पहले राशनकार्ड धारकों के अच्छी खबर है। इस माह सभी कार्डधारकों को एक बार और राशन मिलेगा। राशन का वितरण 20 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा। इसके साथ ही एनएफएसए के तहत इस पूरे वर्ष कार्डधारकों को मिलने वाले नि:शुल्क राशन का वितरण भी पटरी पर आ जाएगा।
डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 20 से वितरण शुरू होगा। इसके तहत अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो (14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल) और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो (दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल) नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। अब अगले माह मार्च में कार्डधारकों को मार्च का ही राशन मिलेगा।
गरीब लाभार्थियों का आर्थिक बोझ कम करने के लिए केन्द्र सरकार ने एनएफएसए के तहत पूरे वर्ष नि:शुल्क राशन वितरण की घोषण की है। प्रदेश में राशन का वितरण देरी से चल रहा है। यानी की जनवरी में लोगों को दिसम्बर का राशन मिला था। इधर फरवरी माह में अभी तक जनवरी के नि:शुल्क राशन का वितरण हुआ। अब सरकार ने फरवरी का नि:शुल्क राशन वितरण का आदेश जारी कर दिया है।