लखनऊ। निकाय चुनाव के समाप्ति के उपरांत उम्मीद संस्था की ओर से लखनऊ के अलग अलग क्षेत्रो में प्रभारी नियुक्त करने का कार्य पुनः तेज गति से शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत गड़बड़ झाला, लखनऊ में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य लखनऊ को सुरक्षित बनाने में सबकी सहभागिता को सुनिक्षित करना एवं मोहल्ला गस्थ के लिए लोगो को एक जुट करना है जिससे चैन स्नैचिंग, छेड़ छाड़, चोरी, रेकी, खुले में नशे आदि को रोका जा सकेगा। बैठक में उम्मीद संस्था की आराधना सिंह (उपसचिव उम्मीद संस्था), रमेश चंद्र वर्मा, रीता सिंह के साथ साथ जोन 1 के प्रभारी प्रियंक गुप्ता, रानीगंज लखनऊ से आशुतोष सिंह, पुराने गोला गंज मार्किट लखनऊ से रोहित चोपड़ा, गड़बड़ मोहल्ले से शलभ जायसवाल, स्वदेशी मार्किट लखनऊ से कन्हैया सोनकर, वजीरगंज लखनऊ से रूपेश श्रीवास्तव, गन्ने वाली गली लखनऊ से विजय त्रिपाठी, ऋषभ सक्सेना, आशीष गुप्ता, सन्नो चाचा उपस्थित रहे।
Tags body election hope institution in charge Lucknow meeting Regional Incharge
Check Also
शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत
मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...