Breaking News

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति SHPSC की बैठक संपन्न

• बैठक में करीब 1600 करोड़ रू0 लागत की 24 परियोजनाओं को दी गई मंजूरी

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति SHPSC की बैठक संपन्न हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना पूरी हो जानी चाहिए, इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में Tranche-1  के तहत गाजियाबाद में सीवरेज योजना (करहैड़ा जोन) के लिए 55013.77 लाख रुपये, Tranche-1 गाजियाबाद के वार्ड-46 पेयजल योजना, फेज-1 के लिए 658.18 लाख रुपये, Tranche-1 श्रावस्ती के इकौना नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1391.60 लाख रुपये, Tranche- बाराबंकी के फतेहपुर नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 5102.86 लाख रुपये, बहराइच के कैसरगंज नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 4205.99 लाख रुपये, Tranche-1 मेरठ के खरखौदा नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1559.99 लाख रुपये, Tranche-1  मेरठ के करनावल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1506.02 लाख रुपये, Tranche-1 मेरठ के परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2280.49 लाख रुपये, Tranche-1 इटावा के भरथना नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1117.09 लाख रुपये, Tranche-1  कानपुर देहात के राजपुर नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1397.87 लाख रुपये,

Tranche-1 बरेली के फतेहगंज पूर्वी नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1193.65 लाख रुपये, Tranche-1  बरेली के मीरगंज नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1386.21 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के विशारतगंज नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1404.09 लाख रुपये, Tranche-1  बरेली के सेंथल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1296.64 लाख रुपये, Tranche-1 औरैया के बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2728.62 लाख रुपये, Tranche-1 इटावा के बिधूना नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 3685.47 लाख रुपये, Tranche -1  मेरठ के सरधना नगर पालिका परिषद पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 5640.13 लाख रुपये, Tranche -1  अयोध्या नगर निगम में पेयजल आपूर्ति योजना, 7 वार्ड के लिए 11026.37 लाख रुपये, Tranche-1  मुरादाबाद के काठ नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2531.35 लाख रुपये, Tranche -1  मुरादाबाद नगर निगम में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 10513.04 लाख रुपये, Tranche -1  आगरा नगर निगम में पेयजल पुर्नगठन योजना (बुन्दू कटरा जोन) के लिए 26584.45 लाख रुपये, Tranche -1  बदायूं के दातागंज नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2712.82 लाख रुपये, Tranche -1  बदायूं नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 6901.75 लाख रुपये और Tranche -1  जालौन के जालौन नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 7435.22 लाख रुपये सहित कुल 159273.67 लाख रुपये की कुल 24 परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया।

बैठक में बताया गया कि जनपद गोरखपुर में सीवरेज योजना जोन सी-2 में स्वीकृत लागत 151.73 करोड़ रु0 की परियोजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अमृत योजनान्तर्गत केंद्रांश की SAAP&I की अवेशष धनराशि रु 106.65 करोड़ एवं SAAP&III की तृतीय किश्त की धनराशि रु. 920.42 करोड़ अर्थात कुल धनराशि रु. 1027.07 करोड़ प्राप्त करने के लिए व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को शीघ्र भेजने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, एमडी जल निगम अनिल कुमार, संयुक्त प्रबंधक निदेशक जल निगम अमित कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...