महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा, लेकिन उनके ट्वीट के एक घंटे बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए उसे पलट दिया.
महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की सरकार का खाका तकरीबन तैयार हो चुका था. साथ ही बतौर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम पर अनौपचारिक मुहर भी लग चुकी थी. हालांकि स्पीकर समेत मंत्रालय बंटवारे का पेच फंसा हुआ था, जिसे जल्दी ही सुलझाने की बात कही जा रही थी.
इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस-जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है. संजय राउत के इस ट्वीट के एक घंटे बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली, और इस तरह महाराष्ट्र में राजनीति की तस्वीर बदल गई.