Breaking News

मंडलीय कार्यालय में रेलवे एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मध्य मीटिंग का आयोजन

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में आज 18 दिसंबर को रेलवे एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मध्य एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के अनुसार
इस सभा का उद्देश्य आपदा प्रबंधन करने एवं रेलवे में आपदा स्थिति उत्पन्न होने पर राहत के लिए तत्काल की जाने वाली कार्यवाही करने के संबंध में था। मण्डल रेल प्रबंधक, एसएम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में रेलवे के अधिकारियों और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के अधिकारियों के बीच, रेलवे में किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति उत्पन्न होने पर राहत कार्य हेतु तत्काल उठाए जाने वाले कदमों एवं किये जाने वाले प्रयासों पर गहन विचार-विमर्श किया गया I इस मीटिंग में रेलवे के संरक्षा, मेडिकल, आरपीएफ, जीआरपी विभागों के साथ-साथ सिविल डिफेन्स, जिला प्रशासन और होम गार्ड के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।

मीटिंग के दौरान रेलवे में होने वाली किसी भी आपदास्थिति में रेलवे के अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के आपसी सहयोग और तालमेल के साथ काम करने की नीतियों पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सभा में यह भी जानकारी की गई की किस विभाग के पास आपदा नियंत्रण एवं राहत कार्यों के संबंध में कौन-कौन से उपकरण तथा कौन सी योजनाएं हैं तथा कार्य करने की क्या प्रणाली अपनाई जाती है। इस सभा में अपर मण्डल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह सहित मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्ष सम्मिलित हुए एवं इस बैठक का आयोजन संरक्षा विभाग के शाखाध्यक्ष, समर्थ गुप्ता के निर्देश पर किया गया।

5वीं अखिल भारतीय जीआरपी प्रमुख सम्मेलन: रेलवे सुरक्षा और यात्री शिकायतों पर जोर

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

कुंदरु की सब्जी के फायदे किसी चमत्कार से कम नहीं, ये बीमारियां पूरी तरह से दूर हो सकती हैं

  बाजार में आप ने परवल की तरह ही कुंदरु की सब्जी जरुर देखी होगी। ...