लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है। अब तक के रुझानों में NDA को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। मतगणना अभी भी जारी है, लेकिन रुझानों के अनुसार लोकसभा की कुल 542 सीटों में से भाजपा 340 (NDA) सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 94 (UPA) पर आगे है।
ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को
Congratulations to Narendra Modi ji for a historic mandate. Today surely belongs to BJP and it’s allies. Time for Congress to get an Amit Shah.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 23, 2019
इस बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई।अब कांग्रेस के लिए समय आ गया है कि वह अपने लिए कोई अमित शाह ढूंढे।”
महबूबा अनंतनाग सीट से तीसरे स्थान पर
महबूबा अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ रही हैं और तीसरे स्थान पर चल रही है। जम्मू-कश्मीर में तीन सीट पर बीजेपी और तीन सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस पर आगे चल रही है। अनंतनाग सीट पर महबूबा मुफ्ती सहित ,जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जस्टिस हसनैन मसूद, भारतीय जनता पार्टी की सोफी यूसुफ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के निसार अहमद वानी, जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के ज़फ़र अली, मानव रचना पार्टी के संजय कुमार धर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुरिंदर सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार इम्तियाज अहमद राथर, रिद्वाना सनम, रियाज अहमद भट, जुबैर मसूद, शम्स ख्वाजा, अली मोहम्मद वानी, गुलाम मोहम्मद वानी, कासिर अहमद शेख, मंजूर अहमद खान और मिर्जा सज्जाद हुसैन बेग चुनाव मैदान में है।