Breaking News

महिला के साथ 50 हजार की टप्पेबाजी

• टेम्पो में सवारी ने उल्टी कर दी, नल पर धोते समय बैग गायब

औरैया में बेला थाना क्षेत्र निवासी स्वास्थ्य कर्मी के साथ 50 हजार की टप्पेबाजी हुई। पीड़िता ने थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

औरैया: अछल्दा स्टेशन और बहिन के साथ घर जा रही लड़की की ट्रेन से कट कर मौत

ग्राम औरों निवासी माधुरी देवी पत्नी स्व. रामलाल सहार सीएचसी में आशा का कार्य करती हैं। शनिवार को वह स्टेट बैंक बिधूना से रुपये निकालकर टेम्पो से याकूबपुर पहुंची थी। टेम्पो पर उसकी साड़ी पर एक सवारी ने पलटी कर दी। वह पीएनबी बैंक के समीप स्थित नल के पास बैग रखकर साड़ी धोने लगी। तभी वहां एक लड़की आई और बैग को पीछे करते हुए पानी पीने लगी। जब वो साड़ी धोकर मुड़ी तो बैग गायब था। लड़की फरार थी।

बैग में 50 हजार रुपये नकद, सरकारी मोबाइल, जरूरी कागजात थे, जिसकी सूचना तुरंत याकूबपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पीड़िता परिजनों समेत थाने पहुंची और शिकायती पत्र दिया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्द खुलासा होगा।

बेहतर हुईं जिला स्तरीय अस्पतालों की सेवाएं, मिला कायाकल्प अवार्ड

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला में तैयारी अंतिम चरण में, अगले महीने से होगी शुरू

नाथुला पास। कोविड-19 महामारी के चलते 2019 में बंद हुई कैलाश-मानसरोवर यात्रा (kailash mansarovar yatra) ...