देश की राजधानी दिल्ली व NCR के लिए साल 2020 की पहली प्रातः काल भी ठंड वाली रही। इलाके में पारा गिरने के साथ ही प्रातः काल तकरीबन साढ़े सात बजे दिल्ली का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के सफदरजंग इलाके में प्रातः काल 6:10 बजे न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य शहरों में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में घने कोहरे का भी प्रभाव देखा गया। कम दृश्यता के कारण दिल्ली आने व यहां से जाने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। खासकर उत्तर व पूर्वी हिंदुस्तान से आने वाली ट्रेनें कोहरे से प्रभावित हुई हैं। इस दौरान दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी बेहद बेकार दर्ज की गई है।
हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
ठंड के साथ दिल्ली व आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता भी अतिगंभीर (Severe) श्रेणी में दर्ज किया गया है। खबर एजेंसी ‘ANI’के अनुसार, देश की राजधानी के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 दर्ज किया गया जो बेहद बेकार या अतिगंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रोहिणी इलाके में AQI 439 तक दर्ज किया गया है। भी सिवियर कैटेगरी में आता है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता कुछ हद अच्छा पाई गई है। इस इलाके में AQI 391 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ (Very Poor) की श्रेणी में आता है।