Breaking News

सदस्य वित्त एवं अतिरिक्त सदस्य रेलवे बोर्ड ने लखनऊ मंडल पर प्रगतिशील कार्यों एवं परियोजनाओं का लिया जायजा

लखनऊ। भारतीय रेलवे के एक अत्यंत महत्वपूर्ण ज़ोन उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक,पौराणिक तथा आध्यात्मिक नगरों वाले लखनऊ मंडल का आधुनिकीकरण करते हुए मंडल को नवीन सुविधाओं से सुसज्जित करके इसे एक नव स्वरुप प्रदान करने हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल पर अनेक प्रकार के कार्य एवं परियोजनाएं वर्तमान समय में प्रगति पर हैं I इन समस्त विकास कार्यों का जायजा लेने हेतु आज (20 अक्टूबर) रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से सदस्य वित्त मोहित सिन्हा एवं अपर सदस्य (वाणिज्य), सुनील कुमार गर्ग का लखनऊ आगमन हुआ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, लखनऊ रेखा शर्मा ने बताया कि सदस्य वित्त एवं अपर सदस्य (वाणिज्य) ने मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा के साथ मंडल पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए विस्तृत रूप से अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की तथा सदस्य वित्त ने लखनऊ मंडल पर चल रहे समस्त प्रगति कार्यों एवं परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए इनके उचित एवं निर्धारित समय पर क्रियान्वयन हेतु वित्त संबंधी प्रत्येक आवश्यकता को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इसके अतिरिक्त इस बैठक में संरक्षा, सुरक्षा एवं यात्री सुविधा से सम्बंधित अनेक मुद्दों पर भी विस्तार से वार्ता हुई। इस बैठक में अपर मंडल प्रबंधकों सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...