Breaking News

कुर्सी रोड के खुले ट्रांसफार्मर को त्वरित कार्रवाई कर किया सुरक्षित, लगा सुरक्षा कवच बड़ा हादसा टला

कुर्सी रोड के खुले ट्रांसफार्मर को त्वरित कार्रवाई कर किया सुरक्षित, लगा सुरक्षा कवच बड़ा हादसा टला

लखनऊ। कुर्सी रोड, जिओ पेट्रोल पंप के पास खुले ट्रांसफार्मर को त्वरित कार्रवाई कर सुरक्षित किया गया। यह खुला ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से गंभीर खतरे की स्थिति में मौजूद था। बिना किसी सुरक्षा जाली या अवरोध के खुले इस ट्रांसफार्मर से राहगीरों, खासकर बच्चों को करंट लगने की आशंका बनी हुई थी। बरसात के मौसम में खुले ट्रांसफार्मर से थी मासूमों को जान को भी खतरा था। इस मामले को ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति (Greater Lucknow Jankalyan Mahasabha) के महासचिव विवेक शर्मा (Vivek Sharma) ने उजागर किया।

बीकेटी इंजीनियर ने लिया संज्ञान, त्वरित हुई सुधार की कार्यवाही

बीकेटी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता पंकज गुप्ता के संज्ञान में आते ही उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल अधीनस्थ अभियंताओं को निर्देशित किया। फिर शीघ्र इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर को चारों ओर से लोहे की जाली से कवर करने का कार्य शुरू कर दिया गया।

लखनऊ नगर निगम जुलाई में चलाएगा पेट डॉग लाइसेंस चेकिंग अभियान, बिना लाइसेंस श्वान पालकों पर होगी सख्त कार्रवाई

कुर्सी रोड के खुले ट्रांसफार्मर को त्वरित कार्रवाई कर किया सुरक्षित, लगा सुरक्षा कवच बड़ा हादसा टला

स्थानीय नागरिकों ने की सराहना

स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने इस त्वरित कार्यवाही की खुले दिल से सराहना की। एक निवासी ने कहा कि हम रोज़ इस ट्रांसफार्मर के पास से निकलते हैं, बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता थी। अब चैन मिला है। ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने कहा कि जब समाजसेवी, जागरूक नागरिक और संवेदनशील प्रशासन एक साथ काम करें तो किसी भी संभावित दुर्घटना को समय रहते रोका जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की आर्या सिंह ने मनाया 15वां जन्मदिन, मिला परिवार और दोस्तों का प्यार

नई दिल्ली। आर्या ग्रुप (Aarya Group) ऑफ कंपनी की सदस्य आर्या सिंह (Arya Singh) ने ...