औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में मानसिक रुप से परेशान बालिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बबूल के पेड़ पर रस्सी के फंदे के सहारे लटका मिला। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्राम हरपालपुर निवासी कुंअर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी बीती रात्रि अचानक घर से गायब हो गयी।
जिसकी परिजनों ने रात्रि में ही तलाश शुरू कर दी पर उसका कहीं पता नहीं चला। आज सुबह घर के पास ही खेत में खड़े बबूल के पेड़ पर रस्सी के फंदे के सहारे उसका शव फांसी लटका मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेड़ से नीचे उतरवाया।
कोतवाली प्रभारी राम सहाय ने बताया कि मृतका लक्ष्मी के परिजनों ने बताया है वह भूत-प्रेत के चक्कर में पहले से ही मानसिक रूप से परेशान रहती थी जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर