लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं(ISC and ICSE Results) में पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।
ISC : वेदांशी तिवारी ने प्रदेश में टॉप किया
ISC परीक्षा परिणाम में सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा वेदांशी तिवारी ने 99.75 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में टॉप किया है,जबकि राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित किया है। इसके अलावा,प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 99.50 प्रतिशत अंको के साथ सीएमएस के 8 छात्रों ने द्वितीय स्थान पर एवं 99.25 प्रतिशत अंको के साथ 9 छात्रों ने तृतीय स्थानों पर कब्जा जमाया है।
ICSE : राधिका गुप्ता ने 99.40 प्रतिशत अंको के साथ किया टॉप
इसी प्रकार ICSE परीक्षा परिणाम में सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा राधिका गुप्ता ने 99.40 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में टॉप किया है,जबकि राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र शाश्वत वर्मा ने प्रदेश में द्वितीय स्थान एवं 99 प्रतिशत अंको के साथ सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा संस्कृति गौतम ने तृतीय स्थान हासिल किया है।
इन होनहारों ने किया नाम रोशन
आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा परिणाम में सीएमएस के टॉपर छात्रों में वेदांशी तिवारी (99.75 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), सुब्रत शुक्ला (99.50 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), आयुषी सक्सेना (99.50 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), आस्था गर्ग (99.50 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), अहमद रूशान (99.50 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), रित्विक घोष (99.50 प्रतिशत – स्टेशन रोड कैम्पस), आदित्य सिंह (99.50 प्रतिशत – कानपुर रोड कैम्पस), ध्रुव कुशवाहा (99.50 प्रतिशत -कानपुर रोड कैम्पस), अनन्या कालरा (99.50 प्रतिशत – गोमती नगर कैम्पस), प्रांजल श्रीवास्तव (99.25 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), चाहत सिंह (99.25 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), रित्विक श्रीवास्तव (99.25 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), उज्जवल महेन्द्र अग्रवाल (99.25 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), निवृति सिंह (99.25 प्रतिशत – गोमती नगर कैम्पस), सुयश वर्धन माथुर (99.25 प्रतिशत -गोमती नगर कैम्पस), स्नेहिल गुप्ता (99.25 प्रतिशत – गोमती नगर कैम्पस), अक्षांस सिंह (99.25 प्रतिशत – कानपुर रोड कैम्पस), आनन्द शर्मा (99.25 प्रतिशत – आर.डी.एस.ओ. कैम्पस) प्रमुख हैं।
आईसीएसई (कक्षा-10) परीक्षा परिणाम में राधिका गुप्ता (99.40 प्रतिशत – महानगर कैम्पस), शाश्वत वर्मा (99.20 प्रतिशत – गोमती नगर द्वितीय कैम्पस), संस्कृति गौतम (99 प्रतिशत -महानगर कैम्पस) प्रमुख हैं।
आईएससी (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. से कुल 2786 छात्र परीक्षा में बैठे जिसमें से 1451 छात्रों अर्थात 52.1 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंकअर्जित किये हैं। जबकि 506 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसके अतरिक्त आईएससी की नेशनल टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में देश में सीएमएस के सर्वाधिक 122 छात्रों ने जगह बनाई है।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि 8 मई, बुधवार को प्रातः 7.00 बजे सीएमएस के आईसीएसई (कक्षा-10) एवं आईएससी (कक्षा-12) के सभी टॉपर छात्र अपनी ऐतिहासिक सफलता पर ‘विक्ट्री मार्च’ निकालेंगे। इस अवसर पर मेधावी छात्रों के माता-पिता व शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। विक्ट्री मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ होकर सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक निकाला जायेगा। विक्ट्री मार्च के उपरान्त सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सीएमएस के मेधावी छात्रों को उनकी अपार सफलता के लिए राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक और उच्च शिक्षा, उ.प्र. सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गांधी भी मौजूद रहेंगे।