Breaking News

मौसम विभाग ने दिल्ली में कल के लिए जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

नई दिल्ली राजधानी में सोमवार सुबह बारिश हुई, इससे कुछ देर के लिए लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में शाम साढ़े पांच बजे तक 23 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा।

मौसम विभाग ने मंगलवार के बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। रिज इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, लोधी रोड में 32.8, पालम में 32.1, आया नगर में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं, सबसे न्यूनतम तापमान रिज में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

संतोषजनक श्रेणी में आबोहवा
राजधानी में आबोहवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 रहा, जोकि संतोषजनक श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 74 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में 89, ग्रेटर नोएडा में 150 व गाजियाबाद में 76, नोएडा में 81 एक्यूआई रहा।

About News Desk (P)

Check Also

बीएसएफ ने नागरिकों के लिए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार का किया विस्तार, अब सात जिलों में 10 केंद्र

मणिपुर में जारी हिंसा और तनाव के बीच, गृह मंत्रालय द्वारा उठाए गए पहल के ...