लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र अविरल कुमार अग्रवाल (बैच 2014) ने चार्टड एकाउन्टेन्सी (सी.ए.) की फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर सीएमएस का गौरव बढ़ाया है।
इसके अलावा, इसी कैम्पस के चार अन्य छात्रों रोहित सिंघानिया, प्रिया अग्रवाल, अविरल अग्रवाल (बैच 2020) एवं सूरज गोयल ने सी.ए. फाउण्डेशन कोर्स में सफलता अर्जित की है। ये परीक्षायें इन्स्टीट्यूट आफ चार्टड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसके परिणाम अभी हाल ही में घोषित किये गये हैं।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.ए. की इस प्रतिष्ठित फाइनल परीक्षा में लखनऊ से 27 छात्र सफलता अर्जित कर सी.ए. बने हैं, जिनमें सीएमएस के मेधावी छात्र अविरल कुमार अग्रवाल (बैच 2014) भी शामिल है। अविरल ने वर्ष 2014 में सीएमएस महानगर कैम्पस से आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा 93 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की थी। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अवरिल की उल्लेखनीय सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की।
डा. गाँधी ने कहा कि स्कूल छात्रों को उनकी रूचि के क्षेत्रों में आगे बढ़ने का भरपूर अवसर, मार्गदर्शन, उत्साह व आत्मविश्वास प्रदान करता है और यही कारण है कि प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र आईएएस, पीसीएस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए आदि प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन कर रहे हैं।