Breaking News

मिल्कीपुर उपचुनाव : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन

अयोध्या। विधानसभा मिल्कीपुर के उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बुधवार को नामांकन किया। सहादतगंज स्थित आवास से निकलकर सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी में नामांकन किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, सांसद अवधेश प्रसाद, तेज नारायण पांडे पवन, आनंद सेन यादव, जयशंकर पांडे, हाजी फिरोज खान गब्बर, अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, लीलावती कुशवाहा, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव सहित अन्य सपाई मौजूद थे।

रूस का यूक्रेन पर मिसाइल हमला, डर के चलते सरकार ने रोकी बिजली आपूर्ति, कई शहर अंधेरे में डूबे

मिल्कीपुर उपचुनाव : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन

नामांकन के पश्चात दोपहर में विकासखंड अमानीगंज के ग्राम सभा बकौली में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। जनसभा में सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बेहद अहम है। यहां की जनता पिछले कई दशकों से समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी। इस बार के मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को करारी हार मिलेगी।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा किसान महिलाएं और आमजन बेहद परेशान है महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है ऐसे में प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव से बेहतर कोई और मौका नहीं हो सकता। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव में लगे हुए हैं इस बार का यह चुनाव समाजवादी पार्टी को जीतना तय है।

मिल्कीपुर उपचुनाव : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन

जनसभा में जिला महासचिव बख्तियार खान चौधरी, हामिद जफर मीशम, अमृत राजपाल, श्रीचंद यादव, हरिशंकर यादव छोटू, महंत बाल योगी रामदास, कृष्ण गोपाल यादव, राशिद जीमल, छोटे लाल यादव, दान बहादुर सिंह, इंद्रपाल यादव, ओपी पासवान, सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल, अनूप सिंह, विंध्या सिंह, प्रवीण सिंह, अंसार अहमद, बब्बन, जगन्नाथ यादव, कर्म राज यादव, शिवकुमार यादव, आकिब खान, ननकन यादव, अनिमेष प्रताप राहुल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वास्तविक समय यात्रा जानकारी को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शी ऐप

लखनऊ। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क ...