Breaking News

मंत्री आशीष पटेल ने हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया

 

मिर्जापुर। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे बरकछा कला मेन रोड पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों और एक पैदल चल रहे लकड़हारे के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के दौरान प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल लोवर खजुरी स्थित “द विन्ध ग्रैंड पैलेस मैरिज लॉन” में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद की। अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से घायलों को मंडलीय अस्पताल भेजते हुए मंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज ने उत्साहपूर्वक भागीदारी के साथ मनाई कालिदास जयंती

इस दौरान मंत्री के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं में दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, उदय पटेल, अशोक पटेल, हर्षित पटेल, हेमंत बिंद, संजय उपाध्याय और राहुल ओझा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस परीक्षा महिला वर्ग में प्रशा पाण्डेय का प्रथम स्थान

फाजिलनगर,कुशीनगर (मुन्ना राय)। नगर पंचायत फाजिलनगर के पटखौली (Patkhauli, Fazilnagar) निवासी इंजीनियर विपिन पाण्डेय की ...