Breaking News

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सीएमएस को

 

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस की 8 सदस्यीय छात्र टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समूह गान प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में आयोजित हुई। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में अपनी संगीत प्रतिभा से विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले इन छात्रों में अमृता पाल, शंखिनी चकरवाल, अनाबिया अकरम, अनन्या पाण्डेय, अवन्या शुक्ला, शौर्य शर्मा, अविरल प्रताप सिंह एवं तन्मय उपाध्याय शामिल हैं।

इन प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों के बीच समूह गायन द्वारा अपनी प्रतिभा की अमिट छोड़ी एवं अपनी महान सभ्यता, उदार संस्कृति, अनूठे संविधान व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का अनूठा संदेश प्रवाहित किया। आयोजकों द्वारा इस विजेता छात्र टीम को शील्ड, सार्टिफिकेट एवं अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सीएमएस अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है।

मंत्री आशीष पटेल ने हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया

About reporter

Check Also

मुंबई इंडियंस ने गंवाया अनमोल खिलाड़ी! इस वजह से छूट गया सुनहरा अवसर।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है, जिसमें पहले दिन ...