Breaking News

केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की भेंट

लखनऊ/नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने भेंट कर व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश, विशेषकर मुजफ्फरनगर के उद्यमियों को सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी विभागों में आ रही कठिनाइयों और विसंगतियों के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जीएसटी पंजीकरण, रिटर्न फाइलिंग, टैक्स भुगतान और जीएसटी कानून से संबंधित परामर्श सेवाओं की बेहतर उपलब्धता के लिए सुविधा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

भगवान भक्त के वश में होते हैं – राघवाचार्य

उन्होंने कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों को सरल और सुगम प्रक्रिया से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इन सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के सर्वांगीण विकास और अन्य राजनीतिक विषयों पर भी केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

क्रिसमस के मौके पर रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर किया बड़ा हमला, दागी कई मिसाइलें

कीव। दुनिया जब क्रिसमस के जश्न में डूबी है, उसी दौरान रूस ने बुधवार को यूक्रेन के ऊर्जा ...