लखनऊ के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल से पत्र द्वारा हिन्दूओ के पक्ष में खड़े होने की गुहार की। ॐशिवशक्तिपीठ शनिदेव मंदिर ए ब्लॉक इंदिरा नगर लखनऊ में हनुमानजी की मूर्ति पुनः स्थापित करने, भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव पर दर्ज फर्जी मुकदमे की समाप्ति, थानाध्यक्ष गाज़ीपुर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज 12वें दिन क्रमिक अनशन हुआ।
मंदिर के पुजारी पं. सत्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि पत्र में वर्णित है कि सपाई मानसिकता से ग्रसित कट्टरपंथियों थानाध्यक्ष गाज़ीपुर द्वारा पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति हटवाने से हिन्दू समाज आक्रोशित है। आप हमारे जनप्रतिनिधि है और यह आपके क्षेत्र का मसला है। हिन्दू मतों के कारण ही आपकी जीत हुई। आप अपनी इच्छा के अनुरूप हमारी सहायता करें।
ॐ शिव शक्ति पीठ शनिदेव मंदिर धर्मार्थ जनकल्याणकारी ट्रष्ट के उपाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर हनुमान भक्तों का आज क्रमिक अनशन का 12वां दिन रहा। जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।व्यापार मंडल के महामंत्री अश्वनी वर्मा, पूर्व पार्षद राम मोहन अग्रवाल, समाजसेवी निशीथ श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, पुजारी पं. प्रदीप शुक्ल, पं. आशीष अवस्थी, पं. ओपी मिश्रा, गायत्री परिवार के ओपी सिंह, क्षेत्रीय पार्षद मनोज अवस्थी, एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह, संरक्षक योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव, लखनऊ जनकल्याणकारी समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह, समाचार पत्र विक्रेता समिति के अध्यक्ष लालमणि पांडेय, पर्वतीय समिति के पदाधिकारी के सी पंत, स्वराज कृष्ण दलेला एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा आदि ने क्रमिक अनशन में हिस्सा लिया।