लखनऊ। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपदीय पदाधिकारियों ने प्रदेश भर में जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र समाधान की मांग किया है।
प्रदेश महासंघ के प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी लखनऊ में महासंघ से जुडे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह के प्रतिमा पर संक्षिप्त सभा कर पांच सूत्रीय मांग पत्र पुलिस कमिश्नर लखनऊ के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया गया है। ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली एनपीएस योजना से जुड़े दिवंगत कर्मचारी के टीयर-1 में जो धनराशि जमा है, एफडी के रूप परिवार को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही शहीद कर्मचारियों के इलाज में व्यय हुई धनराशि का शत-प्रतिशत प्रदान किया जाए। कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए कर्मचारी/शिक्षक के परिवार को एक करोड़ की सहायता समेत अन्य सभी सुविधाए प्रदान कराई जाए।
ज्ञापन के समय महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी, फेडरेशन मिनि के अध्यक्ष सुरेश सिंह, फील्ड फेडरेशन की प्रदेश सह-सयोजक रेनू शुक्ला, स्वायत शासन कर्म महासंघ के महामंत्री सुरेश सिंह, महामंत्री चन्द्रशेखर, धार्मिक महासंघ के महामंत्री राज भजन मौर्य, उप्र लोनिवि, मिनि के महामंत्री जेपी पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधांशु शर्मा, सिंचाई विभाग के अध्यक्ष रामलाल यादव, महामंत्री मयंक सिंह, राजकीय मुद्रणालय संघ के अध्यक्ष ऋषि भटट् सहित कई विभागों के तमाम प्रतिनिधि मौजूद रहे।