- Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, July 23, 2022
लखनऊ। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत वर्ष ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मना रहा है। इसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्थानों पर 18 से 23 जुलाई, तक मनाये जा रहे ’आइकॉनिक सप्ताह’ के दौरान ’आजादी की रेलगाड़ी व स्टेशन’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में ’आइकॉनिक सप्ताह’ के समापन के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी, रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश एवं रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वी. के. त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री संजय यादव एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण भी विडियो लिंक से जुड़कर सम्मिलित हुए। इसके पश्चात लखनऊ जं0 स्टेशन के ’कानकोर्स एरिया’ में मंडल की स्काउट एंड गाइड टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस नुक्कड़ नाटक में ’चौरी चौरा काण्ड’ को अत्यंत सजीवता के साथ देश के महान बलिदानी क्रांतिकारियों द्वारा उनके स्वतंत्रता संघर्ष का जीवंत मंचन किया गया। इस अवसर पर बादशाहनगर मनोरंजन संस्थान में रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
लखनऊ मण्डल द्वारा ’आइकॉनिक सप्ताह’ के दौरान अपने स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों में देशभक्ति आधारित नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेल कर्मियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर भाषण एवं जन भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएॅं, ’रन फॉर यूनिटी’ एलईडी विडियो डिस्पले वैन, ’मोटर साइकिल रैली’ आदि का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी