Breaking News

टीवी की ‘छोटी सरदारनी’ ऐसे बनीं मिस मणिपुर, बिग बॉस का हिस्सा बन कर भी बटोरीं सुर्खियां

फेमिना मिस मणिपुर के नाम से चर्चित निमृत कौर को प्रशंसक उनकी खूबूसूरती के कारण बहुत पसंद करते हैं। वह बिग बॉस 16 का हिस्सा भी रहीं हैं। अपने टीवी शो और दिलकश अदाओं के कारण चर्चा में रहती हैं। वह बिग बॉस का हिस्सा होने के बाद छोटी सरदारनी टीवी धारावाहिक से चर्चा में आईं। इसके साथ ही वे खतरों के खिलाड़ी शो का भी हिस्सा रही हैं।

‘बहुत मुश्किल था ऐसा करना’, फिल्म ‘फायर’ में नंदिता दास के साथ इंटीमेट सीन पर बोलीं शबाना आजमी

टीवी की 'छोटी सरदारनी' ऐसे बनीं मिस मणिपुर, बिग बॉस का हिस्सा बन कर भी बटोरीं सुर्खियां
फेमिना मिस मणिपुर रह चुकी हैं निमृत

निमृत कौर दिल्ली की रहने वाली हैं, वे साल 2018 में फेमिना मिस मणिपुर रहीं। दिल्ली से होने के बाद भी वे मणिपुर राज्य का फेमिना में दर्शाया था। किसी अन्य राज्य से होने के बाद भी वे मणिपुर को दर्शा चुकी हैं, उन्हें इसके चलते कुछ विवादों का सामना करना पड़ा था।

पेशे से वकील भी रहीं निमृत

निमृत कौर अहलूवालिया एक वकील रहीं हैं। उन्होंने मोहाली से वकालत की पढ़ाई की। वे पढ़ाई के साथ नाटक मंच से जुड़ी रहीं थीं। वे फिल्म और टीवी पर अपना करियर बनाना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने वकालत छोड़ दी। वे कॉलेज के दौरान बहुत ज्यादा खाने लगीं थीं, जिसके कारण उनके मोटापे का मजाक भी उड़ाया गया।

इन शो के कारण चर्चा में रहीं ‘छोटी सरदारनी’

निमृत कौर को टीवी सीरियल छोटी सरदारनी के अलावा बिग बॉस 16, खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में देखा गया। उन्हें कुछ फिल्मों के लिए भी साइन किया गया, लेकिन आखिरी समय पर उनको रिप्लेस कर दिया गया। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में किया था।

वीडियो सॉग्स का भी हिस्सा रहीं निमृत

‘मस्तानी’, ‘जिहाल ए मिस्किन’, ‘सोनीये’, ‘जाने जा’ जैसे वीडियो सॉग का हिस्सा रही हैं। निमृत को भारतीय टेली पुरस्कार भी मिल चुका है। वे अपने अभिनय के कारण दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: आईआईटी कानपुर के डॉ प्रकाश चंद्र मंडल ने दिया विशेष व्याख्यान

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग (Department of Chemistry) ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार ...