Breaking News

मोदी सरकार ने 1 करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारियों-पेंशनरों को दिया दिवाली तोहफा, महंगाई भत्‍ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान

केंद्र सरकार ने 47 लाख से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों को एक और दिवाली गिफ्ट दिया है। उसने महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) में 3 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों का DA अब 28 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा। यानि अगर किसी व्‍यक्ति की बेसिक सैलरी 20000 रुपए महीना है तो उसे सालाना करीब 7200 रुपए का फायदा होगा।

DA का कैलकुलेशन करने वाले और एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी ने एक निजी पोर्टल को बताया कि महंगाई भत्‍ते में यह बढ़ोतरी 65.26 लाख पेंशनर्स को भी फायदा पहुंचाएगी। इससे सरकारी खजाने पर 9488.74 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। इस महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का फैसला किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी की है। अब उनको 31 फीसद DA के हिसाब से पेमेंट होगा। बता दें कि सरकार ने इससे पहले जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटाया था और उसमें बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

इससे DA की दर 17 फीसद से बढ़कर 28 फीसद हो गई थी। महामारी के कारण सरकार ने उनके महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को रोक दिया था। यह रोक 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक लगी थी। सरकार ने इस दौरान का महंगाई भत्ता एरियर भी देने से इनकार कर दिया है। हालांकि सरकारी कर्मचारी संगठन इसकी मांग कर रहे हैं।

JCM, Staff side के शिवगोपाल मिश्रा ने जून 2021 में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ मीटिंग में इस मुद्दे को रखा था। लेकिन मॉनसून सत्र में वित्‍त मंत्री ने सदन में एरियर देने की बात से साफ इनकार किया था। हालांकि सरकारी कर्मचारी संगठन अब भी सरकार से इस मुद्दे पर ध्‍यान देने को कह रहे हैं। उनका तर्क है महंगाई भत्‍ता सैलरी का हिस्‍सा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सरकार किसी भी तरह इसे रोक नहीं सकती।

   निखिल कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद में बच्चों को अरबी पढ़ा रहे मौलाना को मारी गोली, तमंचा छोड़ बदमाश फरार; जांच में जुटी पुलिस

मेरठ:  लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जैद गार्डन में मस्जिद में पढ़ रहे बच्चों के ...