Breaking News

ऋषभ पंत को लेकर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान, कहा

कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में भारत में खिलाड़ी खासकर क्रिकेटर घर पर ही रहकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं। बुधवार देर शाम वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज मोहम्मद शमी और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंस्टाग्राम लाइव पर चैट की। इस दौरान शमी ने कई रोचक बाते बताईं।

इस दौरान मोहम्मद शमी ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा इस युवा खिलाड़ी में अद्भुत प्रतिभा है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शमी ने इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में इरफान पठान के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। जब पठान ने ऋषभ पंत को लेकर पूछा तो शमी ने कहा, भाई वह बिल्कुल बम है बम। उसके अंदर गजब का टैलेंट है। पंत के बल्ले से ऐसे गेंद निकलती है कि क्या बताऊं। जिस दिन वह फटेगा ना तो उस दिन कयामत ही आएगी।

शमी ने पठान के साथ इस लाइव सेशन के दौरान कहा, ‘ऋषभ की प्रतिभा अद्भुत है और ये मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वह मेरे दोस्त हैं। ये सिर्फ आत्मविश्वास की बात है, जिस दिन उन्हें वह आत्मविश्वास मिल जाएगा, वह बहुत ही खतरनाक हो जाएंगे।’

इसी कड़ी में शमी ने केएल राहुल की भी तारीफ की और कहा कि ये बल्लेबाज हर नंबर पर बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है और अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। वहीं पठान ने राहुल की फॉर्म को ‘अविश्वसनीय’ करार दिया। शमी ने कहा, ‘वह बहुत जोरदार शॉट लगाते हैं। उनकी वर्तमान फॉर्म उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म है। वह जहां भी बैटिंग के लिए आ रहे हैं, अच्छा खेल रहे हैं। उम्मीद है कि उनका करियर ऐसे ही आगे बढ़े।’पठान ने कहा, ‘उनकी (राहुल) वर्तमान फॉर्म अविश्वसनीय है।’

शमी ने साथ ही हार्दिक पंड्या की भी तारीफ करते हुए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर’ करार दिया। शमी ने कहा, ‘अगर कोई ऑलराउंडर बनना चाहता है तो उसे हार्दिक पंड्या जैसा बनना चाहिए, वह बेस्ट ऑलराउंडर हैं।’

इस दौरान इरफान पठान ने धवन के साथ हुए एक वाकये को सुनया। पठान ने कहा, जब मैं आईपीएल में खेलता था। हमारा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच था। मैंने शानदार गेंदबाजी की। डेथ ओवर्स में मैंने बहुत कम रन दिए। हमें 17 रन बचाने थे और मैंने कीरोन पोलार्ड समेत 2 विकेट भी लिए। हालांकि, अगले मैच में धवन ने मुझसे सिर्फ एक ओवर कराया। हैरानी की बात तो तब हुई कि जब हम मैदान से बाहर निकल रहे थे तो धवन ने मुझसे कहा, अरे मैं तो तुमसे ओवर कराना ही भूल गया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...