आगरा में Monkeys ने एक व्यापारी से 2 लाख रूपये लूट लिये। इसके बाद बंदरों ने रूपयों से भरा बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गये और गड्डियों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया। यही नहीं बंदरों ने रूपये की गड्डियों को फाड़ कर कई टुकड़े कर दिये। दरअसल सर्राफा कारोबारी विजय बंसल दो लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे तभी बंदरों ने उन पर हमला कर दिया और रुपयों से भरा थैला छीन कर भाग गये। आगरा में बंदरों का आतंक रुकने के नाम नहीं ले रहा है। यहां पर आये दिन बंदर किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं। जिससे लोगों को बंदरों से असुरक्षा महसूस हो रही है।
Monkeys, कारोबारी ने बताया 60 हजार छोड़कर बाकी रूपये नहीं मिले
पीड़ित कारोबारी विजय बंसल ने बताया जब वह बैंक में घुसे, उसी दौरान यह घटना हुई। जिसमें बंदरों ने 60 हजार रुपए छोड़ दिए, लेकिन 2000 रुपए की गड्डी लेकर भाग गये। घटना के बाद विजय बंदरों के पीछे पीछे भागते हुए अपने पैसों के लिए कोशिश करते रहे। लेकिन बंदरों ने बंदरों ने गड्डी नहीं छोड़ी और पैसे लेने के चक्कर में उन पर हमला भी किया। उन्होंने बताया कि पैसा मेरी मेहनत का था, मैं कोशिश करता रहा। आखिरकार बंदरों ने चौथी मंजिल से गड्डी फेंकी, पर वह तीसरी मंजिल पर जा गिरी। तीसरी मंजिल पर जब तक वह पहुंचते गड्डी फिर गायब हो गई।
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
विजय ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने देखा वहां कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे। पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की लेकिन गड्डी का पता नहीं चल सका। विजय की तीन बेटियां हैं, कमाने वाले वह अकेले हैं। उन्होंने बताया कि वह किसी का पैसा हम देने जा रहे थे। जिसके लिए वह बैंक गए थे।