Breaking News

इतने करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा आईपीएल का पहला मैच, ओपनिंग मैच का नया रेकॉर्ड

शनिवार से आईपीएल (2020) की आखिरकार शुरुआत हो गई। टूर्नमेंट का पहला मैच दो चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला गया । आईपीएल के 13वें सत्र के इस पदार्पण मैच का 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर लुत्फ उठाया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी टि्वटर पर दी।

जय शाह ने BARC इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउंसिल, इंडिया) की रेटिंग का हवाला देते हुए क्रिकेट फैन्स से यह जानकारी शेयर की।

मंगलवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ट्वीट कते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा, ड्रीम11 आईपीएल के ओपनिंग मैच ने नया रेकॉर्ड बना लिया है। BARC के अनुसार, मैच देखने के लिए 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने ट्यूनइन किया।

देश में किसी भी खेल लीग के उद्घाटन मैच का यह सबसे बड़ा आकड़ा है- किसी भी लीग को उसके पहले मैच में अभी इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं मिले हैं। बता दें शनिवार से शुरू हुई इस लीग में अभी तक 3 मैच खेले जा चुके हैं और लीग का चौथा मैच आज शाम राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...