Breaking News

फिलीपींस के लेगाजपी शहर में ज्वालामुखी से लावा निकलना शुरू

फिलीपींस के लेगाजपी शहर में ज्वालामुखी से लावा निकलना शुरू हो गया है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

माउंट मेयोन फिलीपींस फिर सक्रिय

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी ने मंगलवार को कहा कि माउंट मेयोन से लावा निकलना शुरू हो गया है, जोकि क्रेटर से दो किलोमीटर तक फैल चुका है और उससे निकलने वाली राख आसपास के गांवों तक पहुंचने लगी है।

  • ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा और जहरीला धुंआ लोगों की सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है।
  • लावा निकलने की वजह से आसपास के इलाके से 15 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
  • थानीय प्रशासन ने अलर्ट लेवल तीन पर रखा है। ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है ।
  • और आने वाले दिनों में इस ज्वालामुखी में विस्फोट होने की आशंका है।
  • जिस स्थान पर लावा फूटना शुरू हुआ है।
  • वो फिलीपींस की राजधानी मनीला से 340 किलोमीटर दूर एलबे प्रांत में है।
  • पिछले पांच सौ सालों में ये ज्वालामुखी पचास बार फूट चुका है।
  • 2013 में पांच पर्वतारोहियों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी।
  • आपको बता दें कि फिलीपींस में ऐसे ही 23 ज्वालामुखी सक्रिय हैं।
  • इतिहास में सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट 1991 में हुआ था।
  • जिसमें 850 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
  • ज्वालामुखी विस्फोट में लाखों लोगों से अधिक बेघर भी हुए थे।

About Samar Saleel

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...