देश में कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 61,537 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 933 लोगों की मौत हुई है और अबतक 42511 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 48900 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक कुल 1427005 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 619088 है.
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक देश में कुल 2.33 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, शुक्रवार को देशभर में कुल 5,98,778 टेस्ट किए गए हैं.