लखनऊ- राजधानी के अलग-अलग थानाक्षेत्र में आठ वांछित व छह एनबीडबब्लू गिरफ्तार हुए हैं। इनमें थाना आलमबाग, बंथरा व इन्दिरानगर से दो-दो, कृष्णानगर व चिनहट एक-एक वांछित पकड़े गए, जबकि एनबीडब्लू थाना चौक व पीजीआई से एक-एक, आशियाना व इन्दिरा नगर से दो-दो वांछित गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही राजधानी के अलग-अलग थानाक्षेत्र में 30 बदमाशों पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई है। इनमें मडिय़ॉंव प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार मिश्रा ने मंगू पुत्र गंगाराम, अमन गुप्ता पुत्र रामकुमार, अजय कुमार पुत्र मोहनलाल, जया यादव पुत्र मोहनलाल, लाल बहादुर पुत्र मोहनलाल राजू विश्वकर्मा पुत्र रामविलास विश्वकर्मा, पवन यादव पुत्र रामकिशन, मोहित विश्वकर्मा पुत्र सुनील विश्वकर्मा, देशराज पुत्र रामदुलारे, नीरज यादव पुत्र सियाराम यादव व बनवारी उर्फ प्रवीण पुत्र भीखा पर गैंगस्टर लगाया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक चिनहट प्रदीप कुमार यादव ने विनोद पुत्र रज्जन शनि पुत्र रमेश, राजेश पुत्र राजाराम,बैजनाथ पुत्र राजाराम, जसवन्त पुत्र बिन्द्रा, सोने लाल पुत्र बाबूलाल, राजाराम पुत्र छोटेलाल, अनिल पुत्र छेदालाल व प्रदीप यादव पुत्र रज्जन के विरूद्घ गैंगस्टर की कार्यवाही की है। जबकि प्रभारी निरीक्षक नाका जयप्रकाश यादव ने पप्पू साहनी पुत्र जयनन्दन साहनी, अरुण कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामदास, ओमकार विश्वकर्मा पुत्र रामदास विश्वकर्मा पर गैंगस्टर लगाया है। वहीं मडियांव प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार मिश्रा जगलू पुत्र सुरेश, अनिल कुमार पुत्र मिश्रीलाल, जाकिर पुत्र जाविद, बाबूलाल उर्फ मन्नू पुत्र रामचन्द्र गुप्ता, संजय पुत्र डल्ला, नीरज गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता, रियाज मोह मद पुत्र रज्जाक पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की है।
Check Also
जनता दर्शन में बोले डिप्टी सीएम- हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान
Lucknow। उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय ...