Breaking News

सदर विधायक अदिति सिंह की माँ ने किया जनसंपर्क और छोटी बहन ने मरीजों को बांटे कम्बल

रायबरेली। धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी.एस. फाउंडेशन) के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे निःशुल्क नेत्र शिविरों में से दूसरे नेत्र शिविर कार्यक्रम में बेलाभेला एवं मुंशीगंज क्षेत्र से आये हुए नेत्र रोगियों से मिलने डी. एस. फाउंडेशन की अध्यक्ष देवांशी सिंह पहुंची। उन्होंने सभी मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल पूछा और सभी को कम्बल भी वितरित किये।

पूर्व सदर विधायक स्व. अखिलेश सिंह की पत्नी श्रीमती वैशाली सिंह आज अमावां क्षेत्र के ग्राम चकदादर, उमरपुर गेरखुवा, मैनूपुर, रजवापुर एवं शिवा का पुरवा आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि जिस प्रकार पूर्व विधायक जी हमेशा जनता की समस्याओं को सुनते थे वैसे ही अब वो जनता की जनसमस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेंगी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सदर विधायक अदिति सिंह पहले की तरह क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती रहेंगी।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...