- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, August 04, 2022
लखनऊः उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज, लखनऊ के कैम्पस में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर, गुजरात के रीजनल सेन्टर/कैम्पस के स्थाई भवन का निर्माण होने तक, डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में चिन्हित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के भवन को 03 वर्ष की अवधि हेतु निःशुल्क लिए जाने के लिए, गृह विभाग तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मध्य आज यहां लोक भवन में एक एमओयू किया गया है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी, निदेशक, दिव्यांगजन एवं संशक्तीकरण विभाग, सत्य प्रकाश पटेल, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कैम्पस डायरेक्टर इन्जार्च, नीरज कुमार, विशेष सचिव, गृह राजेश कुमार राय उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस सेवा के क्षेत्र में कार्य करने हेतु दक्ष कर्मियों की उपलब्धता, शोध, प्रशिक्षण एवं आंतरिक-बाह्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों के दृष्टिगत भारतीय संसद द्वारा वर्ष 2020 में राष्ट्रªीय सुरक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है। इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को सुरक्षा बल हेतु तैयार करना है।