Breaking News

अतिक्रमण की समस्या से नगर वासियों को मिलेगा निजात: डीएम

बहराइच. नगर में जाम की समस्या के निराकरण के उद्देश्य से विभिन्न मार्गों से नगर में आने वाले टैक्सी, बसों आदि वाहनों के स्टैण्ड़ के निर्धारण के लिए जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस क्रम में लखनऊ रोड, नानपारा रोड, गोण्डा व बलरामपुर रोड से आने वाले टैक्सी व प्राइवेट बसों के लिए स्टैण्ड का निर्धारण किया गया।

लखनऊ रोड, बौण्डी बस स्टैण्ड व बंजारी मोड़ तक संचालित हो रहे टैक्सी व बसों का संचालन गोलवाघाट के पुराने पुल से किया जायेगा। नानपारा बस यूनियन व कटाईघाट बस यूनियन से सम्बन्धित संचालित सभी बसों का संचालन झिंगहाघाट के उस पार से किया जायेगा। साथ ही वाहनों व बसों का मरम्मत कार्य शहरी क्षेत्र में न होकर झिंगहाघाट के उस पार से ही किया जायेगा। गोण्डा व बलरामपुर रोड से आने वाले टैक्सी व प्राईवेट बसों के लिए दो नक्का पर स्टैण्ड़ का निर्धारण किया गया है। वर्तमान समय में हुजूरपुर बस स्टैण्ड से संचालित होने वाले वाहन यहां से संचालित न होकर शहरी क्षेत्र की सीमा के बाहर से संचालित होंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निर्धारित किये गये स्टैण्ड के लिए निर्धारित किये गये स्थानों पर वाहनों का पार्किंग सुनिश्चित करायें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विजय शंकर मिश्रा, एआरटीओ प्रवर्तन केएन सिंह तथा ईओ नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट:फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...